नानक प्रोडक्शन के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्माणाधीन फिल्म मेकर भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत व निर्माता मनप्रीत सिंह द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान का म्युजिक राईट्स हाइएस्ट प्राईज में मशहूर म्यूजिक कम्पनी वीनस ने खरीदा है। भोजपुरी सिनेजगत में एंग्री यंगमैन के अवतार में अवतरित हो रहे अभिनेता प्रिन्स सिंह राजपूत की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म मिशन पाकिस्तान का संगीत अधिकार वीनस म्यूजिक कम्पनी द्वारा खरीदा जाना बहुत ही हर्ष की बात है। वीनस हिंदी फिल्मों की म्यूजिक रिलीज़ करने वाली देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी है। लीक से हटकर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्मों से बन रही एक्शन पैक्ड फिल्म मिशन पाकिस्तान की शूटिंग का पहला शैड्यूल उत्तर प्रदेश के अमेठी के शौर्य फार्म हाउस में किया गया है। अब फिल्म की शूटिंग का आखिरी चरण अगले महीने से मुंबई में पूरा किया जायेगा। फिल्म के संगीतकार एवं निर्देशक रमाकांत प्रसाद हैं। मुख्य भूमिका में प्रिंस सिंह राजपूत के साथ रुपा सिंह, उमेश सिंह, अनिल यादव, रमजान शाह, सीमा सिंह, ग्लोरी, सोनिया मिश्रा, जय मिश्रा तथा प्रेम प्रधान हैं। फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपूत कहते हैं कि फिल्म मिशन पकिस्तान की शूटिंग के दौरान ही मेरे पास कई फिल्मों के आफर आये थे, मगर मेरा पूरा ध्यान इसी फिल्म पर है। मेरे लिये अब तक की सबसे लकी यह फिल्म हैं, इसीलिए यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।


(रामचन्द्र यादव की रिपोर्ट)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d