भोजपुरी सिनेमा के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व लकी गर्ल आम्रपाली दूबे बालीबुड की मशहुर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन हाऊस पर्पल पेब्बल पिक्चर्स में बनाई जाने वाली पहली फिल्म ‘‘बम बम बोल रहा है काशी’’ में नजर आयेंगे.
इस फिल्म के लेखन व निर्देशन की कमान संतोष मिश्रा ने संभाली है. हाल ही में इस फिल्म की शुटिंग शुरू हुई है. फिल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा की कम्पनी पर्पल पेब्बल पिक्चर्स कर रही है व एसोसिएट निर्माता रविशंकर जयसवाल हैं.
बकौल निरहुआ-आम्रपाली यह एक प्रेम कहानी है. निरहुआ कहते हैं, प्रियंका चोपड़ा जी ने बालिबुड व अंतराष्ट्रीय फिल्मों में अलग मुकाम पाया है. उनका फिल्म निर्माण में आना व भोजपुरी फिल्म निर्माण शुरू करना सम्पुर्ण भोजपुरी फिल्मउद्योग के लिए गौरव की बात है.
गौरतलब हैं की निरहुआ-आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट जोड़ी है और फिल्म में इन दोनों का होना ही सफलता की गारंटी मानी जाती है. निरहुआ-आम्रपाली की ‘आशिक आवारा’, ‘‘मोकामा’’ व ‘‘निरहुआ चलल ससुराल’’ बन कर तैयार हैं.
(प्रशांत-निशांत)