atankwadi
भोजपुरी फिल्मो के निर्माता प्रेम राय की आनेवाली बहुचर्चित फिल्म ‘आतंकवादी’ की शूटिंग ३ दिसंबर से गुजरात के पालनपुर में शुरू होने जा रही है .निर्माता प्रेम राय ने कई सुपरहिट फिल्मे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दिए है .निर्माता प्रेम राय की २०१५ में आयी फिल्म ‘हुकूमत ‘ ने हाल ही में हुए भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में ४ अवार्ड हासिल किये .प्रेम राय की तीन बड़ी फिल्मे दर्शको के बिच जल्द आनेवाली है जिनमे ‘आतंकवादी ‘,प्रेम कैदी और सैया सुपरस्टार शामिल है.फिल्म ‘आतंकवादी ‘ में भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .इस फिल्म का निर्देशन एम.आय .राज द्वारा किया जा रहा है .

  फिल्म 'आतकंवादी ' का टायटल अपने में ही काफी आकर्षित करने वाला टायटल है.'आतंकवादी ' यह एक ऐसा मुद्दा है जो हमेशा ही सुर्खियों में रहता है लेकिन इस विषय पर फिल्म कैसी होगी इसके लिए दर्शक काफी बेकरार है ,इसलिए जब से फिल्म की घोषणा की गयी है तब से दर्शक इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे है.हर फिल्मो में अलग अलग अंदाज में नजर आनेवाले खेसारी लाल इस फिल्म में किस अंदाज में नजर आएँगे इसका खुलासा तो  फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही होगा. <hr />(संजय भूषण पटियाला)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: