अनाथ बच्चे की एक ऐसी मर्मस्पर्शी कहानी पर आधारित मन मस्तिष्क पर अमित छाप छोड़ने व समाज को सन्देश देने वाली भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं० 2 को सेंसर बोर्ड कमेटी द्वारा ससम्मान पास किया गया है और बहुत फिल्म की व फिल्म के मेकर की सराहना भी किया गया। फिल्म के निर्माता, निर्देशक, नायक व नायिका के कार्य एवं अभिनय की खूब तारीफ की गई और अच्छी फिल्म निर्माण करने के लिए सेंसर बोर्ड कमेटी ने बधाई भी दी है। ब्लू व्रज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म से सिने जगत में दो नए चेहरे राहुल सिंह और रेशमा शेख अपना फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर यह नयी जोड़ी राहुल – रेशमा अपने हुनर का जौहर दिखाने वाले हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड के खूबसूरत शहर राँची के रमणीय स्थलों पर की गई है। यह फिल्म इसी माह में बिहार, झारखंड में परम ज्योति फिल्म्स द्वारा रिलीज किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर उम्दा तकनिकी के साथ निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ’प्लेटफार्म नं० 2’ पूरी तरह से मनोरंजनपूर्ण है। फिल्म की निर्मात्री रेशमा शेख हैं। सह निर्मात्री डॉ. नजमा शेख व सह निर्माता सुरेंद्र प्रसाद सिंह हैं। फिल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक रॉबिन्स कुमार सिन्हा। फिल्म के कथा, पटकथा व संवाद राहुल कुमार ने लिखा है। फिल्म के सभी गानों को संगीत से सजाया है संगीतकार महेश दास व सावन कुमार ने। फिल्म के सभी गीत बहुत ही कर्णप्रिय बनाये गये हैं, जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। फिल्म का छायांकन अधीर राज, नृत्य निर्देशन राजू, मारधाड़ धर्मेश उस्मान अंसारी, संकलन शंकर रेगर का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं तथा फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार नवोदित राहुल सिंह और रेशमा शेख के साथ के के गोस्वामी, बालेश्वर सिंह, राजेश अभागा, महेश अमन, मुन्ना बिहारी, बिरेन्द्र, नागेन्द्र, अखिलेश चौरसिया आदि हैं तथा इस फिल्म में आईटम क्वीन सीमा सिंह अपनी नृत्य कला का जलवा बिखेरते हुए नजर आयेंगी।
(रामचन्द्र यादव)