इंडिया ई.कामर्स के बैनर तले बनी आज तक की सबसे बड़ी देशभक्ति भोजपुरी फिल्म ”इंडिया वर्सेस पाकिस्तान” अब मई में रिलीज़ होगी. फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से मुम्बई में किया जा रहा है. फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा. टीजर बन कर तैयार है. यह फिल्म देशभक्ति, प्यार और एक्शन से भरपूर है जिस की पूरी शूटिंग गुजरात के संजान शहर में की गई है फिल्म के गाने और डायलॉग बहुत अच्छे है जिस का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है.
फिल्म के निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह हैं. निर्देशक फिरोज ए.आर.खान, लेखक राकेश त्रिपाठी, गीतकार आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव, संगीतकार मधुकर आनंद, छायांकन फिरोज ए.आर.खान का, डांस गुरु रिकी गुप्ता और दिलीप मिस्त्री, और फाइट मास्टर हीरा यादव है.
इस फिल्म के स्टारकास्ट में यश कुमार, अरविन्द अकेला ‘कल्लू’, राकेश मिश्रा, आदित्य मोहन, रितेश पांडेय, प्रियंका पंडित, निशा दुबे, निधी झा, स्वीटी छाबड़ा, कनक पांडेय, उदय तिवारी, गौरी शंकर, करन पांडेय, अनिल यादव, अनूप अरोड़ा, माया यादव, अयाज़ खान, उज़ैर खान, नील कमल, आनंद मोहन, देव सिंह, जसवंत कुमार, राधे मिश्रा, अभिनव कुमार, बिट्टू सरदार वगैरह शामिल हैं.
(संजय भूषण पटियाला)