ॐ.सिने एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व 3 एंटरटेनमेंट फिल्म क्रिएशन,असोसिएशन शांति मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही निर्देशक पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म फिल्म ”सरकाइलो खटिया जाड़ा लगे” की शूटिंग शरू हो चुकी है जिसके लिए अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू, ऋतू सिंह, शुभम तिवारी, आयुषी तिवारी, अतुल सिंह, शीतल ठाकुर, अवधेश मिश्रा, किरण सिंह, य़ादवेन्द्र यादव, राजेश तिपाठी, मनोज टाइगर जैसे बड़े कलाकार गुजरात के संजन स्टूडियो पहुंच चुके है।
निर्माता हेमंत गुप्ता, निर्देशक पराग पाटिल पहली बार स्टार अभिनेता गायक अरविन्द अकेला कल्लू के साथ निर्देशन करने जा रहें है, यह फिल्म पूरी तरह रोमांस, एक्शन और कामेड़ी से भरपूर है फिल्म का संगीत सावन कुमारने तैयार किया है वही गीत लिखा है प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह ने, फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखा है फिल्म का छायांकन आर आर .प्रिंस कर रहें है वही हीरो और हीरोइन को डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, फाइट मास्टर दिलीप यादव और मयंक अशोक नचानेवाले है अपने नित्य से ।
निर्देशक पराग पाटिल की तो कई फिल्मे रिलीज़ होइ चुकी है जो सुपर हिट रही है जैसे ”रंगदारी टैक्स”,”प्रशासन”,”बहुरानी”, ”गर्दा”,”मैदान ए. जंग”,पराग की दो फिल्म बनकर तैयार है जो बहुत जल्दी रिलीज़ की जायेगा जैसे ”बागी इश्क़” और ”कसम पैदा करने वाले की” है । इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू और शुभम तिवारी एक साथ फिल्म ”सरकाइलो खटिया जाड़ा लगे” में पहली बार नजर आने वाले है ।


(हंगामा मीडिया)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d