jitesh_dubey
अपनी भोजपुरी फिल्म धर्मवीर, मुन्नी बाई नौटंकी वाली , ब्रिजवा , मारदेव गोली केहू ना बोली और यादव पान भंडार के जरिये बतौर निर्माता अपनी अलग पहचान रखने वाले निर्माता जितेश दुबे ने पहली बार एक नया रिकार्ड बनाया है. उन्होने बतौर निर्देशक हैट्रिक मारी है वो भी बिना पीच पर गये. जी हां जितेश दुबे ने अलग अलग कैंप की तीन फिल्में बतौर निर्देशक साईन की है. मजे की बात ये है कि बतौर निर्देशक जितेश दुबे की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हूयी है और ना ही सेट पर गयी है मगर जैसे ही ग्लैमर वर्ल्ड में लोगो को पता चला कि जितेश दुबे को रविकिशन ने अपनी एक फिल्म के लिये बतौर निर्देशक साईन किया है. हर निर्माता जितेश दुबे को अपनी फिल्म में निर्देशक रखना चाह रहा है. भोजपुरी सुपर स्टार रविकिशन ने अपनी फिल्म जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा के लिये जितेश दुबे को साईन किया है . इस फिल्म के साईन करते ही निर्माता आनंद यादव ने अविका मोबाईल प्रस्तुत अपनी फिल्म मेहरारू पार्टी जिन्दाबाद के लिये जितेश दुबे को साईन कर लिया. इन दोनो फिल्मों के साईन होते ही निर्माता भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी फिल्म मुन्नी बाई नौटंकीवाली पार्ट टू के लिये जितेश दुबे को निर्देशक की कमान सौंप दी. अब जितेश दुबे को लेकर हर तरफ यही चर्चा है कि वे बिना पीच पर गये हैट्रिक लगा रहे हैं अगर पीच पर गये तो जाहिर है छक्कों की बरसात होगी और शतक पर शतक बनाने से उन्हे कोई नहीं रोक सकता है.


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: