bairibhayeelsajnwahumar
कपीश्वर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ”बैरी भईल सजनवा हमार’ दर्शको के मनोरंजन के लिए बनकर तैयार है .जाने-माने लेखक और निर्देशक दिलीप गुलाटी द्वारा इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया गया है .फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है और फिल्म को बहुत जल्द प्रदर्शित किया जाएगा .इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिसमे संगीत डी.सुशान्त द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है अशोक निराला ने.इस फिल्म का म्यूजिक लांच १३ अकटूबर को मुम्बई में बड़े ही धूम-धाम से किया जाएगा ,जिसकी तैयारियां इन दिनों की जा रही है .

निर्माता महेन्द्र सुरेका द्वारा निर्माण की गयी इस फिल्म में गुंजन पंत और अविनाश शाही की जोड़ी एक साथ दर्शको का मनोरंजन करेगी .फिल्म में गुंजन एक गांव की भोली -भाली लड़की की भूमिका में नजर आएगी और पुरे फिल्म में गुंजन किस तरह अपनी सभी परेशनियो से संघर्ष कर अपनी जीत हासिल करती है यह फिल्म में दर्शको के लिए एक मेसेज साबित होगा .इस फिल्म में गुंजन और अविनाश के साथ बाकि कलाकारो में भोजपुरी और हिंदी फिल्मो के कई बहुचर्चित चेहरे नजर आएँगे जिनमे इरफ़ान खान,सपना ,लक्ष्मि,जयश्री टी ,महेश राज ,रमेश गोयल,कमल मालिक,प्रणव वत्सा,सविता सिंह शामिल है.


(हंगामा मीडिया)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d