कई सुपरहिट फिल्मों के जरिये सिनेप्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी नम्बर वन बन गई हैं. भोजपुरी सिनेमा की आईकॉन व भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, सबमें उन्होंने अपनी अभिनय और नृत्य कला से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुकी हैं. बम्पर ओपनिंग के साथ भव्य प्रदर्शित भोजपुरी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म सत्या की अपार सफलता से पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह को कई खिताब से नवाजा जा रहा है. यह फिल्म बिहार के सिनेमाघरों में पाँचवे सप्ताह में भी दर्शकों के बीच धूम मचा रही है.
उल्लेखनीय है कि पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अभिनय से सजी नेपाल सहित हिन्दुस्तान के 7 राज्यों ( मुंबई, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश ) के सिनेमाघरों में सुपर डुपर हिट फिल्म ’सत्या’ ने यह साबित कर दिया कि अब भोजपुरी सिनेमा किसी भी मायने में पीछे नहीं है.
(रामचन्द्र यादव)