भोजपुरी फिल्मों के दबंग निमार्ता भुपेन्द्र विजय सिंह गदर और जयश्रीराम के बाद नया क्या कर रहे हैं. इसको लेकर पुरे भोजपुरी सिनेमाजगत में चर्चा है फिलहाल भुपेन्द्र विजय सिंह इस बात का खुलाशा अभी नहीं कर रहे हैं मगर यह तय है कि वे जल्द ही एक और बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा करने करने वाले हैं. भुपेन्द्र विजय सिंह के प्रशंसकों में भी इस बात का कौैतुहल है कि गदर और पाकिस्तान में जय श्रीराम के बाद भुपेन्द्र विजय सिंह की नयी फिल्म जल्द पर्दे पर पहुंचे और वे उसका आनंद उठायें. फिलहाल इन दिनों उनके द्वारा प्रस्तुत देवरा रिक्शावाला की शुटिंग चल रही है. भुपेन्द्र विजय सिंह इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं. देवरा रिक्शावाला को जाने माने निर्देशक रमाकांत प्रसाद निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म का संगीत भी खुद रमाकांत प्रसाद ने दिया है. इस फिल्म की शुटिंग अमेंठी के शौर्य फार्महाउस में की जारही है. देवरा रिक्शावाला में नायक हैं राजा यादव जबकि नायिका हैंश्रेया मिश्रा जबकि अन्य कलाकार हैं शाहिद शम्स , छाया सिंह, राकेश पुजारा, जय मिश्रा, कमांडो अर्जून यादव और अशोक गुप्ता तथा अन्य . इस फिल्म को लेकर भुपेन्द्र विजय सिंह काफी उत्साहित हैं . वें कहते हैं यह फिल्म काफी अलग है. भोजपुरी फिल्मों के कामयाब निमार्ताओं में शुमार भुपेन्द्र विजय सिंह का नाम काफी अदब से लिया जाता है. देवरा रिक्शावाला को लेकर निर्देशक रमाकांत प्रसाद कहते हैं यह फिल्म उनकी दुसरी फिल्मों से काफी अलग है और मुझे खुशी है कि गदर और पाकिस्तान में जयश्री राम के बाद मुझे फिर से भुपेन्द्र विजय सिंह जी के साथ काम करने का मौका मिला.
( शशिकांत सिंह )