वसुन्धरा मोशन पिक्चर्स प्रा०लि० प्रस्तुत ‘भोजपुरिया राजा’ का फर्स्ट लुक इस सप्ताह जारी किया गया. निर्माता सुधीर सिंह की इस फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह व हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी की जोड़ी नजर आयेगी. फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह कर रहे हैं. फिल्म में पवन सिंह शानदार एक्शन करते दिखेंगे.
फिल्म के गाने यू०टयूब पर खूब पसंद किये जा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ 15 दिनों में ही 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, चितबहार अंजना व संगीतकार मधुकर आनंद हैं. फिल्म कें पवन सिंह, काजल के साथ ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, सन्नी सिंह, लोटा तिवारी, सीमा सिंह की प्रमुख भूमिका है. फिल्म के सह-निर्माता संदीप सिंह, लेखक वीरू ठाकुर, छायंकन देवेन्द्र सिंह, संकलन दीपक जऊल, मारधाड़ हीरालाल यादव, नृत्य रामदेवन व प्रचारक प्रशाँत निशाँत हैं. बकौल सुधीर सिंह व संदीप सिंह ‘भोजपुरिया राजा’ सम्पुर्ण मनोरंजक फिल्म है.
(प्रशांत-निशांत)