उडि़या से इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद भोजपुरी पर्दे पर इनुश्री छाने आ रही हैं। अभय सिन्हा की ‘‘खिलाड़ी’’ से भोजपुरी पर्दे पर इंट्री मार चुकी इनुश्री मूलतः जमशेदपुर की रहने वाली है। अनुपम खेर के एक्टर्स प्रिपेयर्स से अभिनय प्रशिक्षण ले चुकी इनुश्री अरविंद चौबे की ‘‘त्रिदेव’’ में गोलू के साथ तो ‘‘होगी प्यार की जीत’’ में खेसारी के संग दिखेंगी। इनू ‘‘दहशत’’, ‘‘गंगासागर’’ व ‘‘जंग सियासत की’’ में भी दिखेंगी। इनू हर तरह की भूमिका करना चाहती है व उन्हें एक्सपोजर से भी परेशानी नहीं है।
(प्रशांत-निशांत)