Budbak
आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट की तर्ज पर बनी चर्चित भोजपुरी फिल्म तीन बुड़बक का फस्ट लुक यहां दिवाली के दिन मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जारी किया गया. इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से राजपूत फिल्म फैक्ट्री और फोर शैडो फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म तीन बुड़बक ऐसी फिल्म है जो लोगो का ना सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्की हसांते हसांते लोटपोट भी कर देगी. इस फिल्म का निर्माण डायनामिक प्रोड्यूसर भूपेन्द्र विजय सिंह , संजय सिंह राजपूत ने निर्माता समीर यादव और बबलू गुप्ता के साथ मिलकर किया है. इस फिल्म को निर्देशित किया है खुद भुपेन्द्र विजय सिंह ने. फिल्म की कहानी भी खुद भुपेन्द्र विजय सिंह ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद वीरू ठाकुर का है. इस फिल्म में कामेडी और एक्शन के तड़के के साथ साथ गीत संगीत का लाजवाब लुत्फ भी लोगो को उठाने को मिलेगा . फिल्म के संगीतकार हैं शाहिल और सितारों को नचाया है रिक्की गुप्ता और ज्ञान सिंह ने. मारधाड़ निर्देशक हैं शहाबुद्दीन, कैमरामैन अजय नायकर हैं. कला राजेश पांडे का है जबकि लाईन प्रोड्यूसर हैं रवि सिंह राजपूत, फिल्म के प्रचारक हैं शशिकांत सिंह. इस फिल्म में यंग स्टार राकेश मिश्रा, हॉट बेबी शुभी शर्मा, राजू सिंह माही, श्वेता मिश्रा, रोहन सिंह राजपूत, सनी सिंह, मनोज माहेश्वर, अनामिका पांडे, सोनिया मिश्रा, उमेश सिंह , अनुप लोटा , अशोक गुप्ता के साथ साथ वाराणसी के नगर सेवक अशोक सेठ भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को लेकर निर्माता निर्देशक भुपेन्द्र विजय सिंह काफी उत्साह में हैं वे कहते हैं यह भोजपुरी फिल्म तीन बुड़बक लीक से हटकर बनी फिल्म है. यह पुछे जाने पर कि क्या आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट से प्रभावित है भोजपुरी फिल्म तीन बुड़बक इस पर भुपेन्द्र विजय सिंह कहते हैं बिल्कुल नहीं यह अलग कहानी है और पुरी तरह भोजपुरी परिवेश की कहानी है जो भोजपुरी दर्शकों को खुब पसंद आयेगी.


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d