सूर्य संस्कृति एवं भारद्वाज पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित महत्वाकांक्षी भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेट मनी’ (एचीव दि गोल) का 7 दिवसीय शूटिंग शेड्यूल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर व सोनभद्र स्थित रमणीय लोकेशनों पर सम्पन्न हुआ.
इस दौरान फिल्म के नायक-नायिका पर 5 गीतों का फिल्मांकन तथा अन्य सहयोगी कलाकारों पर कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन किया गया. इस शेड्यूल के साथ ही फिल्म की समस्त शूटिंग पूरी हो गयी है.
फिल्म के निर्माता प्रदीप भारद्वाज व सी. शेखर एवं निर्देशक अशोक घायल हैं. गीतकार व संगीतकार अशोक घायल (अमिताभ बच्चन अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ फेम), कोरियोग्राफर नरेन्द्र शर्मा, एक्शन श्रवण कुमार एवं सिनेमेटोग्राफर राजेश वर्मा व मनीष पटेल हैं. को-प्रोड्यूसर उत्तम एवं प्रभु.
इस फिल्म के मुख्य कलाकार आशीष सिंह ‘बंटी’, अनिमेष पांडे, पंकज मेहता, ट्विंकल झा, राशि, सुमन्त मिश्रा, सत्या शुक्ला, सुनयना, राज मोहन एवं मेगा टीवी सीरियल ‘महाभारत’ फेम गूफी पेंटल व अर्जुन पहली बार निगेटिव भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म के गीतों के पार्श्व गायक सुदेश भोंसले, सायरा खान, कल्पना, अर्जुन, सुमित मिश्रा व सेतु सिंह हैं.
निर्देशक अशोक घायल ने बताया कि इस फिल्म का मुख्य विषय कॉलेज में हफ्ता वसूली एवं रैगिंग पर आधारित है. यह फिल्म एक्शन, रोमांस व कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जो सभी दर्शकों को पसंद आएगी.
(समरजीत)