आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट की तर्ज पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘तीन बुड़बक’ के निर्देशक भुपेन्द्र विजय सिंह भोजपुरी के पहले निर्देशक होंगे जो एक इंगलिश फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं.
जी हां चौकिये मत. ये सही और पक्की खबर है. भुपेन्द्र विजय सिंह एक इंगलिश फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम है ‘ए शूट वाल’ जिसकी स्टोरी पर भूपेन्द्र विजय सिंह पिछले 6 साल से काम कर रहे थे. मजे की बात यह है कि इस फिल्म में कोई नायक नहीं होगा बल्की भोजपुरी की चर्चित अदाकारा और ग्लैमरस डॉल शुभी शर्मा फिल्म की नायिका होंगी.
इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा विदेशो में भी होगी. खुद निर्देशक भूपेन्द्र विजय सिंह इस खबर की पुष्टि करते कहते हैं कि इस फिल्म में टेक्निकल टीम बंगाली फिल्मों की होगी. निर्माण राजपूत फिल्म फैक्ट्री की तरफ से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण अवार्ड सर्किट के लिये किया जा रहा है तथा यह आम मसाला फिल्मो से अलग होगी तथा इसे भारत के साथ साथ विदेशो में भी लोग देखेंगे.
फिलहाल भुपेन्द्र विजय सिंह और शुभी शर्मा को इस फिल्म के निर्माण से पहले ही हर तरफ से बधाई मिल रही है.
(शशिकांत सिंह)