भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सम्मान से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हाल ही में मुम्बई में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया. पवन सिंह यह सम्मान पाकर काफी गदगद हैं और इस सम्मान का सारा श्रेय अपने दर्शकों को देते हैं.
2015 में पवन सिंह की ‘हुकुमत’, ‘बाज गईल डंका’, ‘बिन बजावे सपेरा’, ‘सुहाग’, ‘संग्राम’ सहित दर्जन भर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया है. पवन सिंह की 2016 की पहली फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ प्रदर्शन को तैयार है.
(प्रशांत-निशांत)