भोजपुरी समाज को समर्पित सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ’माई के अंचरवा बाबूजी के दुलार’ का पहला लुक जारी किया गया है. इस फिल्म का मई में उत्तर प्रदेश और बिहार में भव्य प्रदर्शन किया जायेगा. व्रजराज फिल्म्स प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्मात्री कामिनी बेन एवं निर्माता कन्नू भाई पटेल ने किया है. कई फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके फिल्म के निर्देशक श्यामचरण यादव फिल्म का निर्देशन किये हैं. फिल्म के लेखक अशोक देहाती, संगीतकार अशोक सिन्हा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, राजेश मिश्रा, धनञ्जय भट्ट, मुन्ना दूबे व अशोक लाल देहाती हैं. फिल्म के सभी गीत बहुत ही कर्णप्रिय हैं जिसे स्वर दिया है उदित नारायण, इन्दू सोनाली, कल्पना, पामेला जैन, अलोक कुमार, रुपेश मिश्रा, पामेला जैन, मोहन राठौड़, अनामिका सिंह ने. फिल्म का छायांकन सावंत कुमार, नृत्य अशोक मयंक व संतोष कुमार, मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला गौतम का है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई के पिक्सल डी स्टूडियो में किया गया है, जहां पर हॉलीवुड बॉलीवुड बहुत सी फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन किया जा चुका है. अब यहां पर पहली बार इस भोजपुरी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन किया जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशी नगर के खूबसूरत स्थलों पर की गई है.
भोजपुरी माटी में पले बढ़े नवोदित नायक ’बबलू राय’ इस फिल्म के माध्यम से सिने जगत अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा को एक नया चेहरा मिलने जा रहा है. इनके साथ बबली गर्ल खूबसूरत सिनेतारिका ’ऋतू सिंह’ की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. फिल्म मुख्य कलाकार नवोदित बबलू राय, ऋतू सिंह, कुणाल सिंह, विनोद तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय सिनेतारिका अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सीपी भट्ट, टाईगर यादव, ज्ञान सिंह, अलोक श्रीवास्तव, सतीश राय, मकसूद आलम, आशा चौहान, सुहानी, प्रतिभा मिश्रा, पायल मिश्रा, सौरभ कुमार, शैलेश पाण्डेय, राहुल कुमार, सत्यदेव यादव, केतन ओझा हैं.


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: