मिथिला स्टार गायक व नायक कुमार घनश्याम मैथिलि फिल्मों के अलावा अब भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण कर दिए हैं. जहां उनकी पहली भोजपुरी फिल्म दूल्हा चोर प्रदर्शन को तैयार है, वहीं दूसरी भोजपुरी भोजपुरी फिल्म ना जाने कब प्यार हो गईल का बड़े पैमाने पर आगाज़ किया गया है. इस फिल्म का मुहूर्त धूमधाम से मुंबई के एक स्टूडियो में किया गया और साथ ही सुप्रसिद्ध गायक मनोज मिश्रा के मधुर आवाज में फिल्म का एक गाना भी रिकॉर्ड किया गया है. प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों का क्या.., जी हाँ, जब बात प्यार, मोहब्त की बात की जाती है तो जेहन में बहुत सी रोमांटिक प्रतिबम्ब अनायास ही उभर आती है. जीवन के लम्बे सफर में हर किसी को कहीं न कहीं, कभी न कभी, किसी न किसी से प्यार हुआ ही होगा. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर एक नई भोजपुरी फिल्म ना जाने कब प्यार हो गईल का ताना बाना बुना गया है. फिल्म ना जाने कब प्यार हो गईल से मिथिला के स्टार व लोकप्रिय गायक कुमार घनश्याम भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं. उनका साथ दे रहे हैं डाकू रामकिशन फिल्म से अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता राम किशन साहनी, जो इस फिल्म के खुद निर्माता भी हैं. कुमार घनश्याम के संग रोमांटिक जोड़ी में खूबसूरत अदाकारा लावण्या नज़र आने वाली हैं. उनकी यह जोड़ी सिनेप्रेमियों को खूब लुभाने वाली है. फिल्म की शूटिंग 25 अप्रैल से उत्तराखंड के खूबसूरत स्थानों पर की जायेगी. फ़िल्म के निर्माता रामकिशन साहनी हैं. फिल्म के निर्देशक ए धीरेन्द्र हैं. सह निर्माता आरपी सिंह (राजू) हैं तथा कार्यकारी निर्माता छत्रसाल यादव हैं. संगीतकार सुरेश आनंद हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा हैं. नृत्य निर्देशन संजय सुमनजी हैं. मुख्य भूमिका में कुमार घनश्याम, रामकिशन, लावण्या, सकीला मजीद, छत्रसाल यादव आदि हैं बाकि अन्य कलाकारों का चयन जारी है.


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: