जाने माने निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत और नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता मनप्रीत सिंह की भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान का म्युजिक राईट्स अच्छी प्राईज पर बिक गया है. जी हां प्रिंस सिंह राजपूत की मुख्य भुमिका वाली इस भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान का संगीत अधिकार जानी मानी संगीत कंपनी वीनस ने मुंहमांगे दाम पर खरीदा है. आम भोजपुरी फिल्मों से हटकर बन रही एक्शन ओरियंटेड फिल्म मिशन पाकिस्तान का फस्ट शुटिंग शैड्यूल उत्तर प्रदेश के अमेठी के शौर्य फार्म हाउस में पुरा हो गया है. अब इस फिल्म का अगला शूटिंग शैड्यूल अगले महीने से मुंबई में होने जारहा है. इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं जाने माने निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह. नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण निर्माता मनप्रीत सिंह कर रहे है. मिशन पाकिस्तान के संगीतकार और निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक रमाकांत प्रसाद. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं प्रिंस सिंह राजपूत, रुपा सिंह, उमेश सिंह, अनिल यादव, रमजान शाह, सीमा सिंह, ग्लोरी, सोनिया मिश्रा, जय मिश्रा और प्रेम प्रधान. इस फिल्म मिशन पाकिस्तान को लेकर फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपूत कहते हैं इस फिल्म की शुटिंग के दौरान ही मेरे पास कई फिल्मों के आफर आये. मेरे लिये अभी से लकीहै यह फिल्म मिशन पाकिस्तान. उधर फिल्म के निर्देशक रमाकांत प्रसाद कहते हैं आप इस फिल्म को लेकर मेरी निजी राय जानना चाहेंगे तो मैं यहीं कहूंगा कि काफी अच्छी फिल्म बन रही है मिशन पाकिस्तान . उधर फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और दबंंग निर्माता के रुप में चर्चित भुपेन्द्र विजय सिंह कहते हैं मिशन पाकिस्तान के म्युजिक को अच्छा प्राईज मिलना ही था. फिल्म का संगीत वाकई काफी ला – है. फिल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह कहते हैं मिशन पाकिस्तान मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.
(शशिकांत सिंह)