आतंकियों को पनाह और संरक्षण देने के मामले में पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करती भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान जल्द ही सिनेमाघरों में होगी। इस फिल्म की शुटिंग यहां मुंबई से सटे पालघर और उत्तर प्रदेश के अमेठी के आलीशान शौर्य फार्म हाउस में खत्म हो गयी। इस फिल्म में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू कश्मीर में मारे गये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर के बारे में भी बताया गया है कि किसतरह निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले इस आतंकी को हमारे जाबांजों ने अंजाम तक पहुंचा दिया था। इस फिल्म को प्रस्तुत किया है गदर और पाकिस्तान में जयश्रीराम जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले भुपेन्द्र विजय सिंह जबकि निर्माता हैं मनप्रीत सिंह। नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक्शन स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और ग्लैमर डॉल रुपा सिंह के साथ ही श्रेया मिश्रा, रितिका शर्मा, सोनिया मिश्रा,उमेश सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, राकेश पुजारा, रमजान शाह, अनुप लोटा, अर्जून यादव, सीमा सिंह, पुष्पा शुक्ला और अशोक शाह की मुख्य भुमिका है। इस भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया है पाकिस्तान सिरीज पर फिल्म बनाने वाले रमाकांत प्रसाद ने। रमाकांत प्रसाद ने पाकिस्तान सिरीज पर गदर, लेआईब दुलहनिया पाकिस्तान से, पाकिस्तान में जय श्रीराम, गदर २ जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है जिसमें गदर को बीते साल की सबसे बड़ी हीट फिल्म मानी जाती है। जबकि पाकिस्तान में जय श्रीराम इस साल की सबसे चर्चित फिल्म मानी जाती है। फिल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह कहते हैं मिशन पाकिस्तान मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मिशन पाकिस्तान के लेखक हैं सुरेन्द्र मिश्रा, कैमरामैन डी के शर्मा, गीतकार प्यारेलाल, अशोक दीप, पवन पांडे और पवन शर्मा, कलानिर्देशक राजेश पांडे, सहयोगी निर्माता हैं पवन कांडु, कोरियोग्राफर हैं रामदेवन , ज्ञान सिंह, संजय कोरबे,प्रसुन यादव और अर्जून। फिल्म का संपादन किया है धर्म सोनी ने। दबंग निर्माता के रुप में चर्चित भुपेन्द्र विजय सिंह इस फिल्म को प्रस्तुत करते हुये काफी खुश हैं वे कहते हैं बहुत अच्छी फिल्म बन रही है मिशन पाकिस्तान। फिल्म के निर्देशक रमाकांत प्रसाद कहते हैं प्रिंस सिंह ने गजब का काम किया है इस फिल्म में। वे कहते हैं मुझे उनमें सनी दियोल की झलक दिखायी दे रही है। जिसतरह सनी दियोल का बात और ढाई किलो का हाथ चर्चित हैउसी तरह इस फिल्म के बाद लोग प्रिंस सिंह राजपूत के रोल को याद रखेंगे। यह फिल्म जल्द ही पुरे देश में एक साथ रिलीज होगी।
(शशिकांत सिंह)