भोजपुरी फिल्म जगत में आजकल एक ही भोजपुरी फिल्म की चर्चा है जिस का नाम है ”आतंकवादी” ! जिस तरह फिल्म का टाइटल गरम है उसी तरह फिल्म भी बहुत ज्यादा चर्चा का बिषय बनी हुई है फिल्म जगत में.
इस शुक्रवार को मुम्बई और गुजरात में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार और उत्तर प्रदेश में होली के शुभ अवसर पर रिलीज़ हुई फिल्म ”आतंकवादी” को देखने के लिए गांव- गांव से दर्शक बसों और मोटरसाइकिलों से भारी संख्या में आ रहे है. फिल्म के गाने और एक्शन की सभी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी और शुभी की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है दर्शको को. खेसारी लाल आतंकवादी के किरदार में बहुत अच्छा लग रहे हैं.
फिल्म के निर्माता प्रेम राय, निर्देशक एम.आई.राज, संगीतका मधुकर आनंद, और गीतकार आज़ाद सिंह तथा प्यारेलाल हैं.
मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल, श्रेयष राय ( बाल कलाकार ), शुभी शर्मा , रंजीत, मनोज टाइगर, गोपाल राय, अवधेश मिश्रा, करण पांडेय, अनूप अरोड़ा, जय सिंह, प्रिया सिंह, अभय राय ,जसविंदर सिंह जस्सी , उज़ैर खान, अभय कुमार, शकीला मजीद, बबली गोस्वामी, सोनी पटेल, नेहा सिंह, स्वीटी सिंह, अनूप लोटा तिवारी सहित अन्य कई जाने माने चेहरे हैं.
(संजय भूषण पटियाला)