यूपी और बिहार में अपनी जीत का परचम लहरा चुकी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ अब मुम्बई और गुजरात में भी धमका मचाने आ रही है .१४ अकटूबर से मुम्बई और गुजरात के ५० सिनेमाघरो में यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है .फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज़ के बैनर तले बनी निर्माता राहुल कपूर की इस फिल्म में .एक्शन,रोमैन्स ,ड्रामा सब है ,यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है जिसे यूपी और बिहार की दर्शको ने बेहद पसंद किया है .इस फिल्म निर्देशन इस्तियाक शेख बंटी ने किया है .
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ,स्वीटी छाबरा के साथ मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा ,राजन मोदी ,ब्रजेश त्रिपाठी ,अयाज़ खान ,अनूप अरोरा ,मनोज टाइगर ,किरण यादव ,कृष्णा कुमार ,पंकज तिवारी , उज़ैर खान ,पल्लवी कोली ,नीलम पांडेय ,इला पांडेय ,अपर्णा पाठक ,संतोष श्रीवास्तव ,महेश आचार्य ,इरफ़ान ,संतोष पहलवान ,प्रमोद है.फिल्म में सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसे दर्शको ने बहुत पसन्द किया है.
दर्शको में ‘होगी प्यार की जीत ‘ का क्रेज बरक़रार
यूपी और बिहार में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ का क्रेज अब तक दर्शको में बरकरार है, दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए भारी मात्रा में सिनेमाघरो में पहुच रहे है. खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबरा की जोड़ी इस फिल्म में दर्शको को बेहद पसंद आ रही है .निर्माता राहुल कपूर ने एक पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म का निर्माण किया है जिसे दर्शक पसंद कर रहे है और काफी अच्छी प्रतिक्रियाए दे रहे है .
(हंगामा मीडिया)