भोजपुरी फिल्मो की प्रिंसेस कही जाने वाली अभिनेत्री मोहिनी घोष दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीत चुकी हैं. अब वो एक नए अवतार में भोजपुरी फिल्म ”राधे” में नजर आने वाली है जिस की शूटिंग वो 24 मार्च से गुजरात के राजपिपला शहर में करने जा रही हैं.
इसका निर्देशन रितेश ठाकुर कर रहें हैं. निर्माण भोजपुरी फिल्मो की अदाकारा नेहा श्री कर रही हैं. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जिस के लिए मोहिनी को अनुबंधित कर लिया गया है. फिल्म के गाने और डायलॉग पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है बनाने में.
मोहिनी घोष की ने फिल्मो में अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं. मोहिनी की कुछ रिलीज़ फिल्मे हैं – प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फिल्म ”दुलारा”, मनोज तिवारी के साथ ”औरत खिलौना नही”, आर एस.तिवारी के साथ ”दिल हो गईल क़ुर्बान”, मनोज दाव के साथ ”रेजा”, विक्रांत आनंद के साथ ”विजय तिलक”, सुदीप पांडेय के साथ ”प्यार में”, अरविन्द अकेला कल्लू के साथ ”दिलदार सजना”, आदि. उनकी आने वाली फिल्में जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है वो हें – अजीत आनंद के साथ ”दिल ता हो गईल तोहार” और खेसारी लाल के साथ ”जिला चंपारण”.
मोहिनी को कई बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाज जा चुका है कोलकाता, दिल्ली, पटना और मुम्बई में. मोहिनी समय-समय पर सामाजिक कार्यक्र्मो में हिस्सा लेती रहती है जिस से उन के फैन बहुत खुश होते हैं. अभी हाल ही में मोहिनी घोष ने कोलकाता में डायरेक्टर लाल बाबू पंडित की फिल्म ”जिला चंपारण” की शूटिंग पूरी की है. फिल्म ”राधे” की शूटिंग के बाद एक्टर प्रदीप पांडेय के साथ फिर से भोजपुरी फिल्म ”ड्राइवर राजा” में नजर आएगी मोहिनी घोष जिस की शूटिंग जल्दी की जाएगी.


(संजय भूषण पटियाला)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: