अपने म्युजिक विडियो को लेकर सनसनी मचा रहीं यूपी गर्ल चांदनी सिंह को अब आप जल्द ही फिल्मी पर्दे पर भी देखेंगे। जाने माने निर्देशक अरविन्द चौबे ने चांदनी सिंह को अपनी फिल्म मैं नागिन तू सपेरा के लिये बतौर नायिका अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट साईन किया है और अब चांदनी ने मुंबई में इस फिल्म की शुटिंग भी शुरु कर दी है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेणुकूट में जन्मी चांदनी सिंह ने कहीं से भी डांस सीखा नहीं है मगर गजब का डांस करती हैं। रेणुनगर के हिंडालको हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ीं चांदनी सिंह के पिता प्रकाश सिंह हिंडालकों में काम करते थे और बेटी का रुझान अभिनय की ओर हुआ तो शुरु में घर परिवार में विरोध हुआ मगर मां शीला देवी ने हौैसला बढ़ाया तो वे डांस, माडलिंग, एक्टींग सहित कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगीं। उनका पहला म्युजिक विडियो निकला भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ। नवंबर २०१६ में आये इस म्युजिक विडियो डोली में गोली मार देव रिलीज हुआ तो हरतरफ चांदनी की चर्चा होने लगी। इसके बाद चांदनी ने आधा दर्जन से ज्यादा म्युजिक विडियो किये जिसने यू ट्यूब पर सनसनी मचा दिया जिसमें छोड़कर यादव जी मरद असली आके बाबू साहब से फंसली ने तो काफी बवाल मचा दिया। इन दोनो म्युजिक विडियो के अलावा चांदनी सिंह ने चटाई ओढ़, आजईतु, नन्दी कहां जाली किया तथा इस साल का उनका सबसे बड़ा हीट म्युजिक विडियो है खेशारीलाल यादव के साथ ही पलंग करे चोंए चोए। अरविन्द चौबे के साथ काम करने पर चांदनी काफी खुश हैं । वे कहती हैं अरविन्द सर से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। कमाल के निर्देशक हैं वें। इस फिल्म में अपनी भुमिका पर चांदनी कहती हैं मेरी भुमिका काफी कुछ अलग है और लोगो को काफी चौकायेगी। चांदनी की पसंदीदा नायिका हैं माधुरी दिक्षीत और स्मिता पाटिल। वे कहती हैं माधुरी दिक्षीत का डांस स्टेप और स्मिता पाटिल जी की एक्टींग पावर मुझे काफी पसंद है। यू ट्यूब पर करोड़ों दर्शकों का दिल जीतकर सनसनी मचाने वाली चांदनी भोजपुरी सिनेमा जगत में भी सनसनी मचायेंगी यह अभी से कहा जाने लगा है।


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d