AnjamMuhurat
भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले चर्चित अभिनेता यश कुमार और बिहार के जाने माने गायक और अभिनेता रितेश पांडे की नयी फिल्म अंजाम का धूमधाम से मुहुरत मुंबई के अंधेरी स्थित जिप ट्रेैक स्टूडियो में किया गया। नये साल की पहली भोजपुरी फिल्म अंजाम के मूर्हूत पर कई दिग्गज उपस्थित हुये। इस फिल्म का निर्माण जाने माने कास्टयूम डिजाईनर साजिद सैयद और खालिद चौधरी तथा जगत नारायण सिंह द्वारा किया जारहा है जबकि फिल्म अंजाम को निर्देशित कर रहे हैं युवा निर्देशक आनंद सी सिंह। मारिया इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म के गीतकार हैं प्यारे लाल यादव कवि जी जबकि संगीतकार हैं ओम झा। फिल्म की कथा , पटकथा और संवाद तैयार किया है मनोज पांडे तथा मनोज हंसराज ने। जबिक नृत्य निर्देशक हैं पप्पू खन्ना तथा कानू मुखर्जी । फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर हैं शैलेन्द्र सिंह तथा प्रचारक हैं शशिकांत सिंह । इस भोजपुरी फिल्म अंजाम में यश कुमार और रितेश पांडे के साथ साथ तनुश्री, प्रियंका और अवधेश मिश्रा की मुख्य भूमिका है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये निर्माता साजिद सैय्यद, खालिद चौधरी तथा जगत नारायण सिंह ने कहा कि उनकी फिल्म अंजाम भोजपुरी की रुटीन कहानी से अलग है और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आयेगी। निर्देशक आलोक सी सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि मेरी फिल्म अंजाम का शाहरुख खान अभिति अंजाम से कोई लेना देना नहीं है। यह बिल्कुल अलग कहानी है। यश कुमार ने कहा कि उन्हे खुशी है कि एक और बेहतरीन कहानी उनके हिस्से में आयी है। इस अवसर पर मूर्हूत क्लैप दिया जाने माने निर्माता अभय सिंहा ने जबकि नारियल फोड़ा निर्देशक केडी ने। इस अवसर पर जाने माने निर्माता दीपक शाह, चर्चित निर्देशक दिनेश यादव, रवि एच कश्यप, देव पांडे , माया यादव आदि भी मौजूद थे। सभी लोगो ने निर्माता निर्देशक और पुरी टीम को बधाई भी दी। इस भोजपुरी फिल्म अंजाम की शूटिंग अगले महीने से शुरु होगी।


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d