टाटा स्काई और सुनील शेट्टी की कंपनी करेंगी फिल्म को प्रमोट
जाने माने फिल्म निर्माता और फाईनेंसर अभय सिन्हा की कंपनी याशी म्युजिक ने नये स्टार राघव नय्यर की मुख्य भुमिका वाली फिल्म हल्फा मचा के गईल का संगीत मुंहमांगी प्राईज पर खरीदा है। इस फिल्म का संगीत नये स्टार के हिसाब से हाईएस्ट प्राईज पर बिका है। याशी म्युजिक ने इस फिल्म का संगीत ३५लाख रुपये में खरीदा है। जो अबतक की भोजपुरी की सबसे मंहंगी डील है। इस फिल्म को लेकर खुद अभय सिन्हा भी काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं राघव नय्यर में मुझे काफी टैलेंट दिख रहा है। अभय सिन्हा कहते हैं मैंने इस फिल्म के गाने देखे और पहली बार कई सेलीब्रेटी और स्टार इस फिल्म के गाने में साथ दिखे जो आईडिया मुझे काफी अच्छा लगा और मैने इस फिल्म का आडियो विडियो सेटेलाईट खरीदा। आपको बतादें कि यह पहली भोजपुरी फिल्म होगी जिसका प्रमोशन टाटा स्काई पर भी होगा। इसके लिये टाटास्काई से टाईअप किया गया है। जिसके तहत टाटा स्काई अपने चैनल नंबर 311 पर शो टाईम में इस फिल्म का प्रमोशन करेगा। साथ ही सुनील शेट्टी की कंपनी एफ द कोच भी इस फिल्म को प्रमोट कर रही है।
इस फिल्म से राघव नय्यर और शिप्रा गौर को बतौर नायक नायिका लांच किया जारहा है। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित फिल्मीस्तान स्टुडियो के फ्लोर नंबर 2 में लगाये गये भव्य सेट पर इस भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गईल का एक खाश गाना फिल्माया गया जिससे टीवीस्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजामुराद, एहशान कुरेशी, सुनील पाल, संभावना सेठ सहित ब्रिजेलियन एक्ट्रेश ब्रुना अब्दुल्लाह ने अपना डांस स्टेप दिखाया। इस गाने में भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा, कामेडियन मनोज टाईगर, बिरबल सहित बालीवुड की टॉप 5 मॉडल और अन्य टीवी सितारों सहित फिल्म के नायक राघव नय्यर और नायिका शिप्रा गौर ने भाग लिया। इस गाने का कोरियोेग्राफी किया जाने माने कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ने। इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है जबकि निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह। प्रिया बिस्कीट प्रस्तुत हल्फा मचाके गईल का निर्माण निमार्ता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है। फिल्म के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे,कला निर्देशक नजीर शेख, गीतकार सुमीत चंद्रवंशी, अजीत मंडल, अजय बच्चन और अरविन्द तिवारी हैं। दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और बला की खुबसुरत शिप्रागौर के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चर्तुवेदी, अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली, माही सिंह, नीलम पांडे,सुरज भारद्वाज, सुभाष चंद्र यादव। फिल्म का संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने। संपादन किया है जितेन्द्र सिंह जीतू ने। फिल्म के प्रचारक हैं शशिकांत सिंह । सितारोंको नचाया हैपप्पू खन्ना तथा मंगेश ने और मारधाड़ निर्देशक हैं दिलीप यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर रवि बल हैं। आरएन इंवेंट एंड प्रोडक्शन फिल्म्स की इस भोजपुरी फिल्म हलफा मचाके गईल में एक और खाश गाना शामिल होने वाला है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म को लेकर हरतरफ बेहतर माहौल है।
(शशिकांत सिंह)