‘‘रामलखन’’ का ट्रेलर की धूम
जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ की होम प्रोडक्शन निरहुआ इंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फिल्म ‘‘रामलखन’’ की ट्रेलर की धूम मची हुई है। निरहुआ म्युजिक वर्ल्ड द्वारा यू टयूब पर अपलोड होते ही फेसबुक, ट्वीटर, गूगल प्लस और इंस्टाग्राम पर लोग इसे शेयर करने में लग गए। ट्रेलर देख कर ही फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फिल्म विशेषज्ञों की माने तो रामलखन सम्पुर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म लगती है, जिसमें हर वर्ग के दर्शकों के लिए फुल इंटरटेनमेंट उपलब्ध है। निरहुआ कृत इस फिल्म के निदेशक सतीश जैन हैं वही फिल्म का निर्माण प्रवेशलाल यादव ने किया है।
फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’, प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दूबे, शुभी शर्मा, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय, किरण यादव, स्वास्तिका, सीमा सिंह, प्रदीप शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, संजय महानंद की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के गाने लिखे हैं प्यारेलाल यादव व श्याम देहाती ने वही मधुर संगीत से सजाया है रजनीश मिश्रा ने। फिल्म के संपादन संतोष हरावडेव नृत्य कानू मुखर्जी हैं।
‘‘रामलखन’’ से भोजपुरी पर्दे पर छाने को तैयार प्रवेशलाल
भोजपुरी सिनेमा के चर्चित सितारे व युवा स्टार प्रवेशलाल यादव एक बार फिर से भोजपुरी पर्दे पर छाने को तैयार है। अपनी अंतिम प्रदर्शित फिल्म ‘‘टाईगर’’ के तीन वर्षों के बाद प्रवेश अपनी होम प्रोडक्शन निरहुआ इंटरटेनमेंट की ‘‘रामलखन’’ से पर्दे पर वापसी कर रहें हैं।
‘‘रामलखन’’ दो भाईयों की कहानी है, जिसमें राम हैं निरहुआ तो वही लखन की भूमिका में प्रवेश हैं। फिल्म में प्रवेश की नायिका शुभी शर्मा हैं। ‘‘रामलखन’’ के बारे में प्रवेश कहते हैं यह सम्पुर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म हैं। फिल्म में प्रवेश कई मधुर गाने पर ठुमके लगातें दिखेंगे तो वही शानदार एक्शन करते भी दिखेंगे ।
(प्रशांत-निशांत)