हास्यरस से सराबोर सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ’राम मिलाये जोड़ी’ का फर्स्ट लुक हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है, जिससे यह लुक वायरल हो गया है. बिन्द मूवीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता वीरेन्द्र बिन्द, महेन्द्र बिन्द व राम प्रकाश बिन्द हैं. फिल्म का निर्देशन किया है आफताब अली ने. कथा आफताब अली व पटकथा और संवाद अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतका ओम झा ने. छायांकन डी के शर्मा, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अर्जुन भारद्वाज का है.

मुख्य भूमिका में नवोदित भोजपुरी लोकगायक अजय यादव, अर्चना सिंह, बालेश्वर सिंह, पप्पू यादव, गोपाल राय, राम मिश्रा, संजय वर्मा, दिनेश राय, सुनीता शर्मा, माही सिंह, पूनम वर्मा, प्रिया सरगम, दीपक पंडित, नजर अब्बास, राम विश्वकर्मा, रमेश यादव कवि, राजेश शर्मा, रामचन्द्र शाह, सफी खान, रमजान शाह हैं. गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी के जरिये भोजपुरी लोक गायक अजय यादव बतौर नायक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. रुपहले परदे पर इनका साथ दे रही हैं नायिका ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह. सिनेप्रेमियों को यह रोमांटिक जोड़ी बेहद पसंद आयेगी. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के सीखड़ ब्लॉक, ग्राम मगरहाँ तथा आस पास के रमणीय क्षेत्रों में पूरी की गई है.


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d