किरण पिक्चर्स हाऊस के बैनर तले बन रही ‘दिलवाला’ की शुटिंग इन दिनों जोर शोर से रायपुर व छतीसगढ़ के मनोरम लोकेशनों पर की जा रही है. निर्माता गुड्डू जे० पाल की इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, अक्षरा सिंह, रंजीत सिंह, रजनीश झाँजी, किरण यादव, प्रिया सिंह, नीलिमा सिंह, व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है.
फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन नें. फिल्म के लेखक नन्हे पाण्डेय, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, संगीतकार अविनाश झा ‘घुंघरू’, व प्रचारक प्रशांत निशांत हैं.
(प्रशांत-निशांत)