लगी हो आग दिल में तो ये पानी क्या करेगी और जब तलब लगी हो इश्क़ को तो ये रवानी क्या करेगी जी हां यह अल्फ़ाज़ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए किया है. जो किसी के एकतरफ़ा प्यार में पागल हो चूका है लेकिन उसे इश्क़ में मिली बेदर्द बेवफ़ाई ने शौहर से शायर बनने पर मज़बूर कर दिया है. अरे घबराइए नहीं हम. बात कर रहे हैं अभी अभी माँ शांति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”यह इश्क़ बड़ा बेदर्दी है” की. फ़िल्म ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी है कि पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी चुकी है और फिर बाकी शूटिंग मुम्बई में करने की तैयारी चल रही है.
यह फिल्म जबरदस्त रोमांस और एक्शन से भरपूर है. फिल्म की 80 % शूटिंग बिहार के पटना से सटे बिहटा शहर में किया गया है. फिल्म में रोहीत राज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जो मूलतः बिहार के ही निवासी हैं. रोहित राज को अभिनय करने का बचपन से ही शौख था. बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की बड़े बड़े सितारों की फिल्मे देखते -देखते उन का भी मन होता था की मैं भी एक दिन हीरो बन कर दुनिया में अपना नाम करूँगा. और फिर समय आते ही उन्होंने अपने इस सपने को साकार भी किया. फ़िलहाल फिल्म ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी है के पोस्ट – प्रोडक्शन का काम मुम्बई में जोर शोर से चल रहा है. शीघ्र ही फिल्म के रिलीज़ की घोषणा की जाएगी.
फिल्म ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी है के निर्माता हैं बीएन यादव और शिवजी सिंह, वहीँ फिल्म के सह निर्माता हैं सूर्यकांत निराला, फिल्म का निर्देशक राम यादव ने किया है वहीँ फिल्म के लेखक हैं रामचंद्र सिंह जिन्होंने हाल फिलहाल ही भोजपुरी की कई फिल्मों का लेखन किया है, फिल्म के गीत एस के चौहान,रामचंद्र सिंह,पवन पांडेय व् कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं वहीँ फिल्म का संगीत रंजय बाबला ने दिया है. छायांकन बबलू खान ने किया है व् फाइट मास्टर दिलीप यादव हैं, फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं मास्टर दीपक सावन वहीँ प्रचारक संजय भूषण पटियाला है. फ़िल्म ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी है के मुख्य कलाकार हैं रोहित राज, रानी चटर्जी, गुंजन पंत,राज प्रेमी, जनार्दन सिंह, पंकज मेहता, सी पी भट्ट,साहेब लालधारी, राहुल श्रीवास्तव.
(संजय भूषण पटियाला)