वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा है, जिस वजह से अब मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से शान्त दिखने लगी है. वहीं महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण एक बार फिर से लॉकडाउन की आहट दे रही है. जिससे भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन गायक अरविंद अकेला कल्लू इतने परेशान हो गए हैं कि वे अब अपना डीजे सर्विस ही शुरू कर रहे हैं. भले ही बिहार में कोरोना काल में होने वाली शादियों में भी लोगों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है, लेकिन कल्लू अब उन शादियों में डीजे वाले का काम करेंगे.

लेकिन कल्लू की अपने फैंस से अपील कि वे उन्हें अब शादी विवाह ,बर्थ डे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका दें असल में उनके नए एलबम का नाम है. DJ कल्लू उनका रिलीज हुआ सांग है, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इसमें कल्लू DJ बाबू के अवतार में नज़र आ रहे हैं और पोस्टर पर लिखा है – शादी विवाह ,बर्थ डे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका अवश्य दें.

यह एलबम DJ कल्लू किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट से रिलीज की गई है. इसी बैनर से इस गाने का निर्माण भी हुआ है. स्वर अरविंद अकेला कल्लू का है. गीतकार यादव राज हैं और संगीतकार रौशन सिंह. निर्माता आशु बाबा, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, और परिकल्पना अरविंद मिश्रा का है.
(टीम रंजन)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: