विश्वपटल पर भोजपुरी गीत संगीत को नया मुकाम देने में म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी अग्रणी भूमिका निभा रही है. इस कंपनी द्वारा रिलीज की गई भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना फुल मूवी को 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. यह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कम्पनी का नया रिकॉर्ड है. इस म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार हैं. सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के सधे हुए अभिनय की यह फ़िल्म सिनेमाहाल में भी ब्लॉक बस्टर सुपरहिट रही है और अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज यू ट्यूब पर भी पूरी फ़िल्म को सिनेप्रेमी बहुत पसंद कर रहे हैं. खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी व ऋतू सिंह की गजब कमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है. यह पूरी फिल्म जितनी खूबसूरत व दर्शनीय है, उतना ही मधुर फ़िल्म का गीत संगीत है. अनन्या क्राफ्ट एन्ड विजन्स के बैनर तले निर्मित मेहंदी लगा के रखना के निर्माता अनंजय रघुराज हैं. निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. मुख्य कलाकार सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, ऋतू सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, परम हंस सिंह, आनंद मोहन, करन पांडेय, संजय महानंद आदि हैं.
(रामचन्द्र यादव)