भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का फर्स्ट लुक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लांच कर दिया गया है। प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा इसे सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। जहां दर्शको का भरपूर प्रतिसाद मिला है। फर्स्ट लुक लांच होने के कुछ घंटे बाद ही फ़िल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता इंडिया ई कॉमर्स प्रा.लि. के अनिल काबरा हैं। फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई , नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है। एक बड़े कैनवास पर बनी इस फिल्म में देसी मिट्टी की महक के साथ-साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी। बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत। निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d