निरहुआ इंटरटेंमेंट की भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ का जलवा दूसरे सप्‍ताह में भी यूपी- बिहार में देखने को मिल रहा है. लोगों को फिल्‍म बेहद पसंद आ रही है. यूं तो फिल्‍म की पूरी कास्‍ट ने अपने शानदार अभिनय से फिल्‍म को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया है. मगर इस मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म में भोजपुरिया फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का भी जलवा दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है. फिल्‍म ‘बॉर्डर’ में विक्रांत ने विनोद पांडे किरदार हैं, जा आज उनकी पहचान भी बन गई लगती है. वजह है कि दर्शकों को भले उनका रियल नाम नहीं पता, मगर विनोद पांडे की छवि में विक्रांत सिंह राजपूत को ही देखते हैं.

यही वजह है कि विक्रांत की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. खास कर दर्शक व्रिकांत के मूछों के दीवाने हो गए हैं. दर्शकों को उनकी मूछें भी खूब पसंद आई हैं. फिल्‍म में जब वे मूछों पर अपनी हाथ फेरते हैं, तब दर्शकों में गजब का उत्‍साह देखने को मिला रहा है. इसके अलावा विक्रांत की तीरांदाजी भी दर्शकों को काफी पसंद आई है. फिल्‍म में विक्रांत हॉलीवुड के सुपर स्‍टार सिल्वेस्टर स्टालिन के जैसे रैंबो लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक से यूथ काफी प्रभावित हुए हैं. गौरतलब है कि फिल्‍म ‘बॉर्डर’का दायरा काफी बड़ा है, जो आम देश भक्ति की फिल्‍मों से काफी अलग है. यही वजह है कि इसकी तारीफ रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, रीतेश देशमुख, गणेश आचार्य, संजय मिश्रा, मनोज तिवारी जैसे लोग सराह चुके हैं.


(रंजन सिन्हा)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: