भोजपुरी और मराठीफिल्म का धूमधाम से हुआ मुर्हूत
शादी की सालगिरह पर पति ने भेंट किया स्टूडियो
जानी मानी अभिनेत्री शिखा मिश्रा ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शानदार तरीके नींव रखीं. उनके प्रोडक्शन हाउस शिवा फिल्म फैक्ट्री के तहत दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की गयी जिसमें एक फिल्म मराठी में होगी और दुसरी भोजपुरी में.
उनकी पहली मराठी फिल्म प्रोडक्शन नंबर १ का निर्माण वे संभाजी सकपाल के साथ मिलकर कर रही हैं. इस फिल्म का मुर्हूत और अपने मालाड स्थित कार्यालय का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन शिखा ने किया. शिवाफिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही इस मराठी फिल्म को जाने माने एडिटर दीपक जौल निर्देशित कर रहे हैं. इस मराठी फिल्म के कार्यकारी निर्माता अरशद शेख हैं.
इसी अवसर पर शिखा ने अपनी नयी भोजपुरी फिल्म का भी मूर्हूत किया जिसे सुजीत सिंह निर्देशित करेंगे. धड़कन फिल्म से निर्माण से चर्चा में आयी शिखा ने कहिया बियाह बोला करबा और फिर दौलत की जंग फिल्म में अभिनय भी किया था. शिखा ने हाल में ही जाने माने उद्योगपति महेन्द्र तिवारी से शादी किया था. शादी की पहली सालगिरह पर उनके पति ने शिखा को एक स्टुडियो गिफ्ट किया और साथ ही शिखा ने दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की. जिसमें एक मराठी फिल्म और दुसरी भोजपुरी फिल्म है.
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये शिखा मिश्रा ने कहा कि उनकी मराठी फिल्म की शुटिंग मुंबई , वाई और सतारा में की जायेगी. फिलहाल इस फिल्म के किरदारों का चयन अभी जारी है. इस अवसर पर महेन्द्र तिवारी ने कहा कि उन्हे अपनी पत्नी को स्टुडियों गिफ्ट करते हुये खुशी हो रही है. पत्रकारों से बात करते हुये संभाजी सकपाल ने कहा कि यह मराठी फिल्म काफी अलग है. इस फिल्म के लिये कई बड़े मराठी स्टारों से बातचीत चल रही है. उत्तराखंड की रहने वाली इस बाला को मिस उत्तराखंड फोटो जैनिक भी चुना जाचुका है.
शिखा को बधाई देने के लिये भोजपुरी, मराठी सिनेमाजगत के कई लोग उपस्थित थे. अपने प्रोडक्शन हाऊस शिवा फिल्म फैक्ट्री के बारे में शिखा ने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस मराठी , भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों का निर्माण करेगा.
( शशिकांत सिंह )