समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए फिल्म का निर्माण किया जाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। जाति-पाँति, छुआ-छूत से परे हटकर अंतर्जातीय विवाह की अगुआई करते हुए भोजपुरी फिल्म – ’कब बुझी ई आग’ का निर्माण किया गया है। रागिनी फिल्म्स इंटरनेशनल बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’कब बुझी ई आग’ की निर्मात्री रागिनी पाण्डेय हैं। लेखक व निर्देशक अंजन गोस्वामी हैं।
इस फिल्म से सिनेजगत में दो कपल जोड़ी नवोदित अमन राज और रागिनी पाण्डेय पदार्पण कर रहे हैं। उनकी यह जोड़ी दर्शकों के बीच में खास जगह बनायेगी।
फिल्म का कर्णप्रिय गीत-संगीत तैयार किया है विजय सम्राट ने। पार्श्वगायन उदित नारायण, इन्दू सोनाली, मो. अजीज, मोहन राठौर, इन्द्राणी शर्मा, अशरफ राजा, राजवी खान, अमन राज ने किये हैं। छायांकन राहुल, प्रदीप, बबलू व गणेश, नृत्य वृषभ गोस्वामी, मारधाड़ मो. अहमदबादी, संकलन नकुल प्रसाद का है।
फिल्म के मुख्य कलाकार अमन राज, रागिनी पाण्डेय, प्रकाश झा, दीपक सोनी, राजेश मोदी, मंजू श्रीवास्तव, सीमा सिंह, शर्मिला डे, संजय सारथी, बबलू पासवान, बालकृष्ण, मनोज सैन्सुई आदि हैं।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: