मोतिहारी जैसे छोटे से जगह से निकल कर फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचन बनाना वाकई काफी मुश्किल काम है। लेकिन इस मुश्किल काम को काफी हद तक आसान कर सौरभ ऐश्वर्य भोजपुरी फिल्मो में लगातार सफलता को अग्रसर हैं। लगभग आधे दर्जन से भी अधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके सौरभ भोजपुरी साइन उद्योग में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कलाकारी का शौक बचपन से अपने मन में पाल रहे सौरभ ने खुद भी ये नहीं सोचा था की वो एक दिन भोजपुरी साइन उद्योग के चहेते बन जायेंगे। जीना तेरी गली में , कसम पैदा करने वाले की,कसम वर्दी की जैसी सफल फिल्मो का हिस्सा रहे सौरभ की अलीराम,दिल दीवाना,माई हे इत्यादि कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली हैं। सौरभ को बचपन से डांसिंग का खूब शौक था समय के साथ बड़े होते गए और उनका डांस निखरता गया ,और एक दिन शहर के ही एक मंच पर परफॉर्मेंस के बाद मिली तालियों ने इनके अंदर के एटीएम विस्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया। लेकिन घर वालो को जब पता चला की वो अब फिल्म उद्योग में करियर आजमाना चाहते हैं तो खूब डांट पड़ी लेकिन सौरभ का मनोबल नहीं टुटा और चल पड़े मायानगरी की ओर। समय ने साथ दिया और सौरभ को फिल्मे भी मिलने लगी और जब घर वालो ने परदे पर सौरभ को देखा तो आज गर्व महसूस करते हैं।


(सर्वेश कश्यप)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d