भोजपुरी सिनेजगत की डांसिंग स्टार सीमा सिंह अपने लटके झटके भरी अदाओं से भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलों में अपना घर बना चुकी हैं. दर्शक फिल्म में इनकी एक झलक पाने के लिये ललायित रहते हैं. यूं कहा जाये तो भोजपुरी सिनेजगत के इस दौर में सीमा सिंह हिट का पर्याय बन गयी हैं. ऐसे में इनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. सिनेप्रेमी अब सीमा सिंह का मदहोश कर देने वाली नृत्य का प्रदर्शन राईजेज इंडिया प्रोडक्शन एण्ड जय हिन्द प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ’ए हमार जान तोहरे में बसेला प्राण’ में देख पायेंगे. इस फिल्म में सीमा सिंह ने जबरदस्त परफार्म किया है. जिसे देख दर्शक खूब मनोरंजित होंगे. फिल्म के मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डेय के साथ प्रियंका पंडित, बृजेश त्रिपाठी, प्रेम दूबे, बंदनी मिश्रा, आनंद मोहन, रत्नेश बनरवाल, प्रीति सिंह, प्रमोद गुप्ता, नीरज सिंह आदि हैं.
ज्ञात हो कि हाल ही में सीमा सिंह ने भोजपुरी फिल्म ‘रंग’ के सेट पर भी अपनी अदाओं का जादू बिखेरी थी. इसके साथ हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘जिद्दी’ में भी दर्शक इनके नृत्य की काफी प्रशंसा किये थे. इन्हें पिछले नौ सालों में नौ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कई वर्षों से इनको भोजपुरी की बेस्ट आईटम गर्ल का अवार्ड दिया जा चुका है और साथ ही डांसिंग स्टार के खिताब से नवाजा गया है.
(रामचन्द्र यादव)