भोजपुरी सिनेजगत की चंचल, चुलबुली डांसिंग स्टार व अदाकारा सीमा सिंह ने अपने नौ साल के फिल्मी करियर में करोड़ो सिनेप्रेमियों के दिलों में राज करते हुए देश ही नहीं विदेश की धरती पर भी अपनी अदा का जादू चला रही हैं। उन्हें भोजपुरी के हर विशाल मंच पर अवार्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता रहा है। विगत 30 जुलाई को लंदन में आयोजित ढिशुम भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड समारोह में बॉलीवुड और भोजपुरिया फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में सीमा सिंह को ’बेस्ट सेशनल डांसिंग’ का सम्मान मिला है।

इस अवार्ड समारोह में बेस्ट सेशनल डांसिंग अवार्ड से सम्मनित सीमा सिंह सहित बेस्ट फिल्म – आशिक आवारा, इनक्रेडिबल इंडिया स्टार आफ मिलेनियम अवार्ड – मनोज तिवारी, बेस्ट एक्टर का क्रिटिक अवार्ड – रवि किशन, बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट सिंगर पवन सिंह, बेस्ट एक्ट्रेस – मधु शर्मा, बेस्ट एक्ट्रेस व्यूअर चॉइस – अंजना सिंह, बेस्ट डायरेक्टर – असलम शेख, बेस्ट एक्टर निगेटिव – अवधेश मिश्रा, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – मनोज टाईगर, बेस्ट सपोर्टिंग – शुभी शर्मा, बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल – सूर्या द्विवेदी, बेस्ट सिंगर – प्रियंका सिंह, संगीतकार – मधुकर आनंद, बेस्ट गीतकार – प्यारेलाल यादव, बेस्ट जोड़ी -ऑफ इयर – दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली, बेस्ट फिल्म पत्रकार – कुलदीप श्रीवास्तव, बेस्ट कोरियोग्राफर – कानू मुखर्जी, आईबीफा पर्सनालिटी अवॉर्ड – मधुवेन्द्र राय, आइटम क्वीन अवार्ड – सम्भावना सेठ, बेस्ट मेल एंकर अवार्ड – राजीव मिश्रा को मिला है।

उल्लेखनीय है कि विदेशी धरती पर यह तीसरा ढिशुम अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड (आईबीफा) समारोह है। इससे पहले मॉरीशस और दुबई में भी यह आयोजित किया जा चुका है, लेकिन दुनियाँ की पंचायत समझे जानेवाले अमेरिका व इंग्लैंड में से एक इंग्लैंड की राजधानी लंदन में रविवार को हुए इस समारोह की चर्चा भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों की उपस्थिति से और भी चर्चित हो गयी है। विदित हो कि आईबीफा 2018 मलेशिया में आयोजित करने की घोषणा की गई है। सभी फिल्मी कलाकारों ने ढिशुम टीवी चैनल को अपना सहयोग देने और शानदार आगाज के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d