भोजपुरी सिनेमा की चंचल चुलबुली आईटम गर्ल सीमा सिंह ने अभी हाल ही में ऐलान किया है कि साथ जियेंगे साथ मरेंगे। जी हाँ, हम सबने जो सुना है वाकई सही सुना है। मगर किसके साथ और किसलिए उन्होंने कसमें वादे किये हैं, यह तो हमें भी नहीं पता। लाख कोशिशों के बाद यह उजागर हुआ है कि यह हकीकत नहीं बल्कि फ़िल्मी बातें हैं और वह कोई कसम या वायदा नहीं है, बल्कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म का नाम है। दरअसल देवन्ता फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म साथ जियेंगे साथ मरेंगे की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से की जा रही है। फिल्म के एक विशेष गीत के फिल्मांकन के दौरान सीमा सिंह ने जमकर ठुमका लगाया है। उनके लटके झटके देखकर हर कोई अनायास ही कह दिया कि साथ जियेंगे साथ मरेंगे। इस फिल्म के निर्माता – निखिल मिश्रा हैं। निर्देशक – प्रशांत गुप्ता, लेखक – भीरुग वृंदा हैं। मुख्य कलाकार समर सिंह, प्रज्ञा तिवारी, रविकांत राय, प्रिया वर्मा आदि हैं।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d