भोजपुरी सिने संगीत में उभरते हुए गायक सुजीत सुगना कम समय में अपना अलग मुकाम बनाने कामयाब हो रहे हैं। अब तक कई म्यूजिक वीडियो में गायिकी और अभिनय व डांस के जरिये उन्होंने बहुत से दिलों में अपनी जगह बन लिया है। हर साल की भाँति इस बार भी उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर होली का म्यूजिकल वीडियो अल्बम ’होली में हल्ला होई’ लांच किये हैं। जन्मदिन पर उपस्थित होकर लोकप्रिय गायिका ममता राउत ने जहाँ यादगार बन दिया, वहीं उन्होंने सुजीत सुगना के सपोर्ट में होली गीत के अल्बम में गाना भी गाया है। यह होली का म्यूजिकल होलिका अल्बम होली में हल्ला होई को वेव म्यूजिक ने रिलीज किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। जिसे स्वर दिया है सुजीत सुगना और ममता राउत ने। राकेश सिंह के लिखे गीतों को पिंकी कुमारी व आर पी गोपाल ने संगीत दिया है।
उल्लेखनीय है कि मिलनसार व्यक्तित्व, सरल स्वाभाव के धनी सुजीत सुगना जितने अच्छे गायक हैं, उतने ही अच्छे एक्टर, डांसर और फाइटर भी हैं, खाली समय में हमेशा डांस और फाइट की प्रैक्टिस करते रहते हैं। शीघ्र ही कई फिल्मों में हुनर का जौहर दिखाने वाले हैं।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: