वर्मा फिल्म क्रियेशन के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’हमार मिशन हमार बनारस’ का पहला पोस्टर जानी मानी म्यूजिक कम्पनी आदिशक्ति ऑडियो द्वारा उनके ऑफिस में धूमधाम से लांच किया गया है। इस म्यूजिक कम्पनी के ओनर दुर्गा मजूमदार हैं, जिन्हें बड़े प्यार से दुर्गा दादा कहा जाता है। फिल्म के पहले पोस्टर के लांचिंग के शुभ अवसर पर फिल्म के हीरो, हीरोईन, विलेन, निर्माता व निर्देशक आदि बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। फिल्म ’हमार मिशन हमार बनारस’ की पूरी शूटिंग काशी विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी (बनारस) अस्सी घाट पर तथा आस पास के रमणीय स्थलों पर हुई है। यह फिल्म बनारस पर ही अधारित है, जिसमें बनारस को संवारने और बेहतर बनाने कि बात की जाती है। इस फिल्म के इस फिल्म के निर्माता संजय वर्मा व कमलेश वर्मा हैं। बेहतरीन फिल्म बनाने कला में निपुण फिल्म निर्देशक दिनेश कुमार बंजारा इस फिल्म का निर्देशन किये हैं। छायांकन विपिन प्रसाद किये हैं। क्रियेटिव डायरेक्टर रानी पाण्डेय है तथा कर्णप्रिय गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार डी सुशांत ने। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, एक्शन आभिषेक द्विवेदी का है। मेकअप मुकेश सांचोरा, आर्ट अभिषेक शुक्ला का है। प्रोडक्शन मैनेजर भानु प्रताप सिंह तथा फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार नमित तिवारी, पूनम दूबे, सैम सेठ, नैंसी सेठ, संजय पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, राज आर्यन, प्रमोद शुक्ला, चन्द्रकांत यादव, शिवदानी गिरी, शिवम सेठ, आइटम क्वीन सीमा सिंह है। निर्देशक दिनेश कुमार बंजारा ने बताया कि हीरो हिरोइन की नजर में अपना अपना बनारस और उनका अपना मिशन है। पूरी फिल्म इसी मिशन केंद्र में बढ़ती है। नाटकीय तरीके से किसका मिशन कामयाब होता है वही ससस्पेंस है वही सीमा सिंह एक आइटम सांग भी है जो दर्शको को काफी पसंद आएगा।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: