भोजपुरी सिनेमा में करोड़ों दिलों पर राज कर रही अदाकारा निधि झा अब भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही हैं. भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग से समय निकालकर इन दिनों निधि हिन्दी फ़िल्म हैशटैग आई एम पिंगला की शूटिंग मुंबई में कर रही हैं. सीके आर्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता चन्द्रकान्त वी गुडला हैं. लेखक निर्देशक निशांत झा हैं. छायांकन विंस्टन जोसे कर रहे हैं. केंद्रीय भूमिका में निधि झा हैं. यह एक सत्य घटना पर आधारित महिला प्रधान फ़िल्म है. जिसमें निधि झा किरदार के साथ पूर्णतः न्याय करते हुए जीवंत कर दी हैं. निधि झा की आने वाली भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनियां, मंदिर वहीं बनायेंगे, मैं नागिन तू सपेरा, या अली बजरंग बली, जूनून, है इश्क़ कबूल आदि हैं.
(रामचन्द्र यादव)