HogiPyarKiJeet
निर्माता राहुल कपूर की फिल्म होगी प्यार की जीत के पहले शेड्यूल की शूटिंग उत्तरप्रदेश के जौनपुर में पूरी हो गयी । इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, स्वीटी छाबड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं । उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंढ और घने

कोहरे की वजह से फिल्म के पहले शेड्यूल को जल्द खत्म करना पड़ा है । राहुल कपूर ने बताया की फिल्म की बाकी शूटिंग बहुत ही जल्द की जाएगी जिसके बारे में सुचना समय आने पर दी जायेगी । होगी प्यार की जीत में खेसारी लाल यादव

और स्वीटी छाबड़ा के प्यार में अवधेश मिश्रा से खलनायक का काम कराया है निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने । जिससे फिल्म में खूब धूम धड़ाका एक्शन हुआ है । फिल्म में ब्रिजेश त्रिपाठी, जुबेर खान, अयाज़ खान, और राजन मोदी की भी

प्रमुख भूमिकाएँ हैं ।


(हंगामा मीडिया)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: