निर्माता प्रेम राय निर्मित और सतीश जैन के द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म आशिक़ आवारा इस साल होली में प्रदर्शन को तैयार है । फिल्म आशिक़ आवारा एक एक्शन और रोमांटिक फिल्म है जिसमें दिनेश लाल यादव,आम्रपाली ,काजल
राघवानी , संजय पाण्डेय, प्रकाश जैस की प्रमुख भूमिकाएँ हैं । फिल्म का संगीत राजेश रजनीश ने दिया है वहीँ मारधाड़ आर पी यादव ने कराया है । इस फिल्म का छायांकन फिरोज़ खान ने किया है और फिल्म के पी आ रो हैं संजय भूषण
पटियाला । श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बानी फिल्म आशिक़ आवारा का पोस्ट प्रोडक्शन अभी अपने अंतिम चरण में है और यह फिल्म इस साल होली में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
(हंगामा मीडिया)