भोजपुरी की बड़ी फिल्मो में मानी जाने वाली ‘शिवरक्षक’ फिल्म को लेकर बेताबी खत्म होने वाली है. इसका शानदार प्रदर्शन 12 फरवरी से सरस्वती पूजा पर बिहार के सभी बड़े सिनेमाघरो में होने जा रहा है.
शिवरक्षक के बिहार में प्रचार प्रसार के लिये निर्माता रमाशंकर प्रजापति और निर्देशक दिनेश यादव अपनी प्रचार टीम के साथ भरपूर रणनीति बनाकर मैदान ए जंग में उतरने वाले हैं. 15 दिन पहले से ही प्रचार टीम बिहार में डेरा डाल देगी. इस फिल्म शिवरक्षक का संगीत पहले ही बिहार सहित सभी जगह धूम मचा रहा है. कई मंदिरों में शिवरक्षक का शिवधून बज रहा है.
रामाजी फिल्म क्रियेशन्स प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म में अभिनेता निसार खान को लांच किया जा रहा है जबकि निसार खान की नायिका हैं जानी मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी और साथ में हैं सुपरस्टार खलनायक संजय पांडे, अनुप अरोड़ा, दिलीप सिन्हा, सीमा सिंह, अयाज खान, किरण पांडे, दिनेश यादव, रश्मी शर्मा, अरविन्द तिवारी, अपर्णा,सरीन और अनारा गुप्ता. फिल्म की कथा पटकथा और संवाद खुद दिनेश यादव ने तैयार किया जबकि नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता,कैमरा मैन फिरोज खान है. फिल्म के गीत लिखा है प्यारे लाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी और आजाद सिंह ने जबकि संगीत दिया हैं अविनाश झा घूुंघरू ने . मारधाड़ निर्देशक बाजी राव, संपादक गुरजंत सिंह और कला निर्देशक हैं अवधेश राय.
दावा है कि इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.
(शशिकांत सिंह)