आज के समय मे जानी मानी भोजपुरी लोक गायिका सरिता साज़ भिखारी ठाकुर रंगमंडल से जुड़ी हुई हैं. सरिता साज़ ने देश-के कई शहरों में जैसे – त्रिपुरा, गुवाहाटी, नागपुर, इलाहाबाद, मोतिहारी, छपरा (बिहार), अमरावती, वर्धा (महाराष्ट्र), दिल्ली इत्यादि के अलवा विदेशों में जैसे – पाकिस्तान के कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, भूटान में भी अपने गायन का जलवा बिखेरा है.
लोकगीत के अलावा सरिता साज़ ने शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत के साथ साथ गजल की भी प्रस्तुतियाँ दी हैं. अब इंडियन कल्चर सेंटर ऑफ श्रीलंका के बुलावे पर सरिता साज़ 21 जून को “वर्ल्ड म्यूजिक डे” पर आयोजित प्रोग्राम मे लोक गीत का परचम फहराने श्रीलंका जा रही हैं. इस कार्यक्रम में सरिता पूर्वी, निर्गुण, कजरी, दादरा के अलावा अनेक गीतों को गायेंगी. इंडियन कल्चर सेंटर ऑफ श्रीलंका के अलावा कोलंबो विश्वविद्यालय एवं कैंडी शहर में भी सरिता साज़ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी.
लोकगीत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सरिता साज़ को जन मीडिया एवं डिफ़ेंडर ऑफ फ्रीडम (दिल्ली) की तरफ से वर्ष 2016 में कला गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.


(जैनेन्द्र दोस्त)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: