भोजपुरी फिल्म जगत में कम समय में ही अग्रिम पंक्ति की अभिनेत्रियो में शामिल हो चुकी चर्चित अदाकारा अंजना सिंह पहली ऐसी अभिनेत्री बन गयी है जिनकी लगातार रिलीज़ दो फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया है. इन दिनों हैदराबाद में शूटिंग कर रही अंजना की पहली रिलीज़ फिल्म थी “फौलाद”, जिसने बिहार में सफलता का डंका बजाने के बाद मुंबई में प्रवेश किया और सबकी जुबान पर छा गया. “फौलाद” में उनके अपोजिट थे रवि किशन. फौलाद का गुबार अभी थमा भी नहीं था की उनकी दूसरी फिल्म “ट्रक ड्राइवर” ने ऐसा तूफ़ान मचाया की हर ओर अंजना की ही चर्चा होने लगी. ट्रक ड्राइवर में अंजना के अपोजिट थे पवन सिंह.
दोनों ही फिल्मो में अंजना के अभिनय, नृत्य, और अदाकारी ने दर्शको के दिलो पर भी अपना जादू चला दिया है. आज उनकी गिनती अगर एक परिपूर्ण अभिनेत्री के रूप में हो रही है तो उसके पीछे उनकी मेहनत और काम के प्रति इमानदारी ही है,. बहरहाल भोजपुरी के सभी बड़े दिग्गज अभीनेताओं के साथ अभिनय कर रही अंजना का सपना है कि वो ऐसा काम करें जिससे आने वाले कई सालो तक लोग उसे याद रखे.
(स्रोत – उदय भगत)
976 total views, 8 views today