पटना के होटल चाणक्या में नाईट विहसलर्स इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘अचल रहे सुहाग’’ का म्युजिक रिलीज ‘‘अचल रहे सुहाग’’ का म्युजिक रिलीज फिल्मों के खलनायक विजय खरे के हाथों किया गयाप. श्री खरे ने फिल्म का म्युजिक जारी करते हुए कहा कि ‘‘अचल रहे सुहाग’’ भोजपुरी फिल्मों के पारिवारिक दर्शकों को एक साथ फिर से जोड़ेगी. इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही, ‘‘भाग्य विधाता’’ धारावाहिक फेम रिचा सोनी अभिनेता विक्रांत सिंह, अभिनेता शुधांशु शरण, व निर्माता सुमीत केन, विकास शर्मा भी उपस्थित रहे. फिल्म की नायिका रिचा सोनी ने बताया कि अचल रहे सुहाग, स्त्री की संघर्ष गाथा है. सावित्री सत्यवान की पौराणिक कथा से प्रेरित इस फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे. भोजपुरी फिल्मों के स्टार विक्रांत सिंह ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों को नया आयाम देगी. कई हिट भोजपुरी धारावाहिकों में जलवा बिखेर चुके सुधांशु शरण ने का िकइस फिल्म से मैं पहली बार भोजपुरी फिल्मों में दिखूँगा. फिल्म के निर्माता सुमीत केन व विकास शर्मा ने कहा कि फिल्म में देवर्षी ने मधुर संगीत दिया है. वहीं गीत है फविन्द्र राव, अभिजीत मिश्रा, पप्पु ओझा व अजय कुमार का. फिल्म के संगीत में भोजपुरी लोकगीतों की महक मिलेगी. फिल्म के गानों को आवाज दी है, उदित नारायण, भरत शर्मा, मालनी अवस्थी, कल्पना, इंदु सोनाली, पूर्णिमा, मोहन राठौड़ व आलोक कुमार ने. फिल्म के निर्देशक अभिलाष शर्मा ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों के पसंद पर खरी उतरेगी. उन्होंने कहा कि माटी की सुगंध बिखरेगी ‘‘अचल रहे सुहाग’’. प्रचारक प्रशांत-निशांत ने बताया कि यह फिल्म 20 जनवरी 2012 को प्रदर्शित होगी.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: