– आपन न्यूज

कम समय में ही भोजपुरिया स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से दर्शको का दिल जीने वाली बिहारी बाला अक्षरा सिंह जल्द ही अपने वास्तविक किरदार यानि बिहारी बाला के रूप में नजर आने वाली है. निर्माता रवि शर्मा व निर्देशक जगदीश शर्मा की बहुचर्चित फिल्म एक बिहारी सौ पर भारी में अक्षरा सिंह पहली बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं.

इस फिल्म में अक्षरा, निरहुआ व अंजना सिंह का प्रेम त्रिकोण है. अंजना जहाँ बंगाली बाला की भूमिका में हैं वहीँ अक्षरा बिहारी. सत्यमेव जयते से फिल्मी परदे पर कदम रखने वाली अक्षरा की इस साल कई बड़ी फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है जिसमे प्राण जाये पर वचन ना जाए अगले माह रिलीज होगी.

इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं रवि किशन. इसके अलावा वो रंगबाज फेम हैदर काजमी के साथ उनकी अगली फिल्म कालिया में भी अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी.

 262 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: